How to preparation of Civil Judge Prelims exam of Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा की तयारी कैसे करे)

How to preparation of Civil Judge Prelims exam of Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा की तयारी कैसे करे)

क्या आप सिविल न्यायाधीश बनना चाहते है -
      सबसे पहले आपको  चाहिए की सिविल न्यायाधीश को अपने आचरण में उतारना होगा क्योकि जो लोग सिविल न्यायाधीश बनना चाहते है वो बचपन से ही फालतू कामो से दूर रहते है जैसे लड़ाई झगड़ा और सभी  प्रकार के अपराधों इत्यादि से जिससे वे किसी भी प्रकार के न्यायालय के द्वारा दोष सिद्द नहीं किये जाते है, अगर किसी भी व्यक्ति को एक बार किसी न्यायालय द्वारा दोष सिद्द कर दिया जाता है तो वह न्यायाधीश बनने की अहर्ता खो देता है ा        


सिविल न्यायाधीश के लिए आहर्ताएं  क्या है ?
         सिविल न्यायाधीश बनने के लिए क्या आहर्ताएं  है - 
१. सर्व प्रथम वह  व्यक्ति विधि स्नातक हो (अभी तक प्रतिशत का कोई बंधन नहीं है,
२. भारत का नागरिक होना चाहिए,
३. उम्र 18  से 35  वर्ष (म.प्र. शासन द्वारा आरक्षण पद्दति के अनुसार SC/ST/OBC को छूट रहेगी )

आवेदन कैसे करें -
जब व्यक्ति LL.B. परीक्षा पास हो जाये तब वे आवेदन कर सकते है ा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आएगा जिसके द्वारा आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ा 

क्या इसमें बार कौंसिल के रजिस्ट्रशन की आवश्यकता रहेगी - 
नहीं 

परीक्षा के चरण -
सिविल न्यायाधीश की परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है -
1. प्रारम्भिक परीक्षा (Pre- exam)
2. मुख्या परीक्षा  (Mains exam)
3 . साक्षात्कार (Interview)



नोट- अधिक जानकारी के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अवश्य देख लेवें ा 



तैयारी के लिए कोन सी पुस्तकों का अध्धयन करें इसके लिए अगली पोस्ट जल्दी ही लिखता हूँ और यूट्यूब दस के माध्यम से आप सभी को नोट्स भी देने की कोशिश करुगा  इसके लिए यूट्यूब चैनल को इस नंबर से 9755599942  से जरूर सब्सक्राइब कर लीजिये ा 

यूट्यूब -

https://www.youtube.com/channel/UCrbL-EBzIw6pX5pj3j-5v3g






Post a Comment

0 Comments